बेगूसराय चमथा दियारे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए की तालाबंदी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा(बेगूसराय) विद्यालय परिसर में अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में गिरकर बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर वार्षिक परिक्षा को पुर्ण रुप से बांधित कर दिया. जिस कारण परिक्षा देने पहुंचे 425 छात्रों को बिना परिक्षा दिए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा. बताते चलें कि चमथा तीन पंचायत के मध्य विद्यालय चिड़ैयाटोक विद्यालय परिसर में बने शौचालय की टंकी में गिरकर विगत दिनों चमथा तीन पंचायत निवासी अजय कुमार का आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार की मौत हो गयी. मौत के उपरांत सोमवार को विद्यालय खुलने से पुर्व ही आक्रोशित ग्रामीण व परिजन विद्यालय परिसर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर दिया.

बेगूसराय चमथा दियारे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए की तालाबंदी 2वही ग्रामीणों का मांग था कि आपदा से मिलने वाली राशि के अलावा विद्यालय परिवार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख नगद व माता या पिता को नौकरी दिया जाय. जब तक विद्यालय परिवार की ओर से चार लाख रूपया नगद व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दिया जाता है तब तक विद्यालय में तालाबंदी रहेगा. वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी एक भी छात्र छात्रा को पुर्व से निर्मित शौचालय का उपयोग करने नहीं देता है और ना ही विद्यालय में शुद्ध पानी के लिए लगा आरो का उपयोग करने दिया जाता है. जिस कारण शौच के लिए बच्चों को खेत में जाना पड़ता है.

बेगूसराय चमथा दियारे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए की तालाबंदी 3उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष पुर्व शौचालय टंकी का निर्माण किया गया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक से बार बार ग्रामीणों के द्वारा शौचालय टंकी पर ढ़क्कन चढ़ाने की बात कहां गया, लेकिन प्रधानाध्यापक एक ना सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक टिकीं कुमारी चमथा दो मुखिया की रिस्ते में भाभी लगती है इसलिए किसी ग्रामीण की बात सुनने को तैयार नहीं होती थी. परिक्षा के दिन भी अपनी मनमानी चलाते हुए विद्यालय नहीं पहुंची है.विद्यालय में तालाबंदी की खबर मिलते ही करीब बारह बजे प्रखंड शिक्षा विभाग के बीपीआरो अजय कुमार,लेखापाल बिपीन कुमार,बीआरपी नवीन कुमार सिंह,शिक्षक रंजीत प्रसाद यादव,दिनेश कुमार विद्यालय परिसर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों से बात करना चाहें,

बेगूसराय चमथा दियारे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए की तालाबंदी 4लेकिन ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए और अपनी मांग पर अड़े रहे. करीब दो घंटे के बाद दो बजे बिना किसी समझौता के पदाधिकारी व शिक्षक वापस लौट गये. विद्यालय में परिक्षा को लेकर वर्ग तीन से वर्ग आठ व वर्ग ग्यारहवीं के कुल 425 छात्र परिक्षा देने पहुंचे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर दिए जाने के कारण छात्रों को परिक्षा दिए बिना ही अपने घर वापस लौटना पड़ा. छात्रों का कहना था कि हमलोगों का वार्षिक परिक्षा चल रहा है, लेकिन विद्यालय में तालाबंदी है ऐसे में परिक्षा नहीं होने से हिन्दी विषय का परिक्षा छुट गया. ग्रामीणों व पदाधिकारी समेत शिक्षकों के बीच समझौता के बाद मुखिया प्रतिनिधि शिबू राउत ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा ढ़ाई लाख रूपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया,

बेगूसराय चमथा दियारे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाते हुए की तालाबंदी 5साथ ही ग्रामीणों को अश्वासन दिया गया कि विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक के उपरांत पीड़ित परिवार के एक सदस्य को विद्यालय में रसोईया के स्थान पर बहाल किया जाएगा. वही विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी समेत अन्य शिक्षक विद्यालय परिसर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणो व पीड़ित परिवार से बात की. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीण व पीड़ित परिवार से समझौता हो चुका है.सभी शिक्षक को मुक्त करा लिया गया है कल से छात्रों को नियमित परिक्षा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिक्षा से बंचित 425 छात्र को परिक्षा के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे परिक्षा लिया जाएगा.

Share This Article