पुलिस लोगों को करती है प्रताड़ित, भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को…

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के बीरपुर थाना द्वारा निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमा में फंसाकर एवं एक महीने से प्रताड़ित किए जाने के विरोध में एक परिवार हड़ताली चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया था। भूख हड़ताल पर बैठने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना है कि वीरपुर थानाध्यक्ष के द्वारा निर्दोष लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा कर उन्हें फंसाया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि हम लोगों ने वीरपुर थाना में उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और उल्टे ही पीड़ित परिवार के लोगों के ऊपर झूठ मुकदमा फंसा कर प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बताया कि बीरपुर थानाध्यक्ष के द्वारा झूठे मुकदमा जो दर्ज किया गया उस मुकदमा को वापस लिया जाए और जो आरोपी है उसको पुलिस गिरफ्तार करे।

- Sponsored Ads-

भूख हड़ताल की सूचना बेगूसराय एसपी मनीष कुमार को लगी। एसपी मनीष कुमार ने एक्शन लेते हुए सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन को जांच का आदेश दिया। सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से बातचीत कर उसे आश्वासन दिया कि जो भी लोग इसमें दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भास्कर रंजन ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा है कि इन लोगों की मांग है कि झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा हुआ है लेकिन पुलिस के द्वारा हर एंगल और हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में जो इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके उपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लोगों ने आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दिया।

Share This Article