तीन नये अपराधिक कानुन की जानकारी दे रहे हैं थानाध्यक्ष,लोगों को कर रहे हैं जागरुक

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर मे़ं सोमवार को भारत में तीन नये अपराधिक कानुन लागू होने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में बैठक आयोजित कर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने इलाके के समाजिक कार्यकर्ता,समाजसेवी व आम लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब नए कानून  में अब कोई भी आवेदन व्हाट्सएप ,ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं।

आवेदन मिलते ही पुलिस उसकी जांच में जुट जाएगी आवेदक को तीन दिन के अंदर थाना पर आकर साक्ष्य और पूरी जानकारी देनी होगी ,साथही  विरोधी पक्ष से भी पूरी जानकारी ली जाएगी आखिर उन्हें  अपने पक्ष में क्या कहना है प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गवाह का बयान तुरंत देना होगा गवाह का विडियो रिकोंडिंग के मध्यम से बयान लेकर कोर्ट को भेजा जाएगा।पुलिस पर  आम जनता का भरोसा बना रहे इस का भी ख्याल रखा जाएगा।

Midlle News Content

थाने पर आवेदन देने के बाद पावती रसीद भी दी जाएगी वही एस आई शोभा कुमार ,प्रशिक्षु एस आई प्रिया कुमारी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपनी समस्या को वेझिझक थाने में दे उस पर पुलिस करवाई करेगी महिलाओं  के साथ समस्याओं पर किस केश में क्या सजा है उसके बारे में भी प्रेरित की गई।

मौके पर अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, सुभाष कुमार ,शोभा कुमारी, महेश प्रसाद,सुबोध कुमार,सिंह ,दिलीप कुमार सिंह, अमर दान दिग्गा, प्रशिक्षु एस आई प्रिया कुमारी ,अमित कुमार ,मुखिया अनिल सिंह, मुखिया शिवशंकर महतो,मुखिया सुनील राय,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी,

पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार,कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।वही दुसरी तरफ तेयाय ओपी के प्रांगण में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार द्वारा लोगों को नए कानून की जानकारी दी गई। मौके पर पुअनि मोइन उद्दीन,पुअनि बाबर अली, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, सरपंच प्रतिनिधि लाली पासवान,रितेश सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -