डीएनबी भारत डेस्क
बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में इओयू जांच लगातार जारी है। इओयू के रडार पर बिहार सरकार के विभिन्न पदों पर पदस्थापित 20 अधिकारी आए हैं। इओयू ने सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है।
- Sponsored Ads-

इओयू पूछताछ की तैयारी कर रही है और कहा जा रहा है कि एक पखवाड़े के अंदर सभी अधिकारियों से पूछताछ की जायेगी। इओयू ने पुलिस उपाधीक्षक, एसडीओ और उत्पाद निरीक्षकों को नोटिस जारी किया है। वहीं मामले में इओयू के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
www.dnbbharat.com
www.youtube.com/@dnbbharat