डीएनबी भारत डेस्क
दौलतपुर कोठी की जमीन के अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए सीपीएम आगामी 9 जुलाई को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को दौलतपुर में सीपीएम कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बिहार प्रदेश खेतिहर मजदूर यूनियन के बैनर तले आयोजित
इस बैठक में संगठन के प्रखंड सचिव अब्दुल कुदुस ने कहा कि अंग्रेज अधिकारी केपेस्टन के नाम से दौलतपुर में 24 बीघा जमीन है। इस जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। इसकी खरीद बिक्री चोरी छिपे हो रही है। दूसरी ओर खोदावंदपुर प्रखंड के सैकड़ों भूमिहीन परिवारों के पास बसने के लिए अपनी जमीन नहीं है।
ऐसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा नहीं दिया जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सीपीएम धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक में इंदु कुमारी,संगीता देवी,नजमा खातून,अमरीका देवी,अनीसा खातून,सकीला खातून,अनिता देवी,सुनीता देवी,नीलम देवी,मो इस्माइल,मो सत्तार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट