बरौनी रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ,12 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा उत्पादकता सप्ताह

 

 

संवाद कौशल का महत्व विषय पर व्याख्यान, समूह चर्चा,क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभप्रदता पर मंथन सत्र, उत्कृष्ट प्रोसेस यूनिट प्रदर्शन का ख़िताब, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में इस वर्ष के विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: आर्थिक विकास के लिए उत्पादकता इंजन” के साथ बरौनी रिफाइनरी में 12 से 18 फरवरी, 2024 तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का आगाज शपथ ग्रहण के साथ हुआ। इसका शुभारंभ दिनांक 12 फरवरी, 2024 को सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सभी कर्मचारियों एवं आधिकारियों को उत्पादकता शपथ दिलवाकर किया।

Midlle News Content

इस अवसर पर जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के द्वारा शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज़), इंडियनऑयल के उत्पादकता सप्ताह संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर  सत्य प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा, ” रिफाइनरियों में, उत्पादकता केवल संख्या बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, यह ऊर्जा दक्षता, ईंधन और हानि की बचत, परिचालन उपलब्धता,स्थायी क्रियाएं और सुरक्षा से भी संबंधित है। मैं आपमें से प्रत्येक से सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और इस उत्पादकता अभियान में शामिल होने का आग्रह करता हूँ।” आगे इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सत्य प्रकाश ने टिप्पणी की कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निगम की लाभप्रदता में सुधार और देश की जीडीपी को बढ़ाने में काफी योगदान दे सकता है।

उन्होंने सभी को दक्षता में सुधार के लिए एआई सीखने और विभिन्न प्रक्रियाओं में इसे लागू करने की सलाह दी। इसके अलावा, मैं सप्ताह के दौरान चल रहे सुझाव अभियान में आप में से प्रत्येक से कई सुझावों की अपेक्षा करता हूं। यह हमारी विचार प्रक्रिया का प्रतिबिंब है और हमारी रिफाइनरी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने पर ध्यान केंद्रित करता है।इस वर्ष सप्ताह की थीम पर विशेष व्याख्यान, उत्पादकता वृद्धि में संवाद कौशल का महत्व विषय पर व्याख्यान, समूह चर्चा,क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभप्रदता पर मंथन सत्र, उत्कृष्ट प्रोसेस यूनिट प्रदर्शन का ख़िताब, निबंध और नाराप्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस.जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), पीयूष कुमार राय, सीईसी,, ऑफिसर एसोसिएसन एवं प्रतिनिधि, विप्स के प्रतिनिधि, महाप्रबंधकगण एवं उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण और अप्रेंटिस प्रशिक्षुउपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -