सिस्टम फेल, इंसानियत पास: पुलिस ने जिसे सड़क पर छोड़ा, नशीरुद्दीन ने बचाई उसकी जान; अब मिल रही कार्रवाई की धमकी
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पटोरी रोड स्थित बाबा धर्म कांटा के समीप बीते 23 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ था।

सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की और मौके से चली गई। इसके बाद स्थानीय निवासी मो. नशीरुद्दीन निवासी मौके पर पहुंचे और मानवता दिखाते हुए अपने निजी वाहन से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।घटना के बाद मो. नशीरुद्दीन ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें डायल 112 की टीम पर मौके पर पहुंचने के बावजूद घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया गया।
इसी वीडियो को लेकर कथित रूप से नाराज़ डायल 112 के कुछ अधिकारी रविवार की रात करीब 8:00 बजे मुसरीघरारी चौराहा पर मो. नशीरुद्दीन को धमकाने लगे। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी कहा गया कि “तुम इस घटना का क्रेडिट क्यों ले रहे हो” और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई। बताया जाता है कि जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जाने लगा तो पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर को दे दी गई है। अब स्थानीय लोगों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।वही जब इस पूरे मामले पर मुसरीघरारी थाना से दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
