इग्नू केन्द्र जून सत्रांत परिक्षा को लेकर दरभंगा सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी के द्वारा गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय का किया गया औचक निरीक्षण

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित इग्नू केंद्र 0550 पर चल रहे जून सत्रांत 2024 की परीक्षा का औचक निरीक्षण दरभंगा सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी द्वारा किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में परीक्षा इग्नू के मानकों के अनुसार कदाचार मुक्त पाया गया।

- Sponsored Ads-

इग्नू केन्द्र जून सत्रांत परिक्षा को लेकर दरभंगा सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी के द्वारा गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय का किया गया औचक निरीक्षण 2वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की सम्यक उपस्थित पर सहायक निदेशक ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ कमलेश कुमार के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्र एवं अध्ययन केन्द्र उचित प्रकार से कार्य कर रहा है।असाइनमेंट एवं स्टॉक से संबंधित रिकॉर्ड उचित प्रकार से संधारित पाए गए। विदित हो कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का इलेट्रॉनिक गजट, मोबाइल सहित नकल हेतु कुछ भी लाना सख्त मना है। कहा कि अगर इस तरह की स्थिति होती है तो उनके उपर कड़ी कारवाई की जाएगी।

इग्नू केन्द्र जून सत्रांत परिक्षा को लेकर दरभंगा सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी के द्वारा गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय का किया गया औचक निरीक्षण 3मौके पर इग्नू केन्द्र 0550 के समन्वयक प्रो कमलेश कुमार, प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह, डॉ कुन्दन कुमार, डॉ प्रशांत, अंजू कुमारी, प्रधान सहायक कामेश्वर सिंह, प्रधान लेखापाल कल्याणश अग्रवाल, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार, महेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article