Header ads

बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित

DNB BHARAT DESK

विद्यालय परिवार के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत चादर व फुल माला से किया गया। वही पांचवीं वर्ग के उर्तीण 78 छात्र-छात्राओं को विद्यालय शिक्षा समिति व अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र,मेडल व गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित के प्रांगण में सोमवार को पांचवी कक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वही वर्ग एक से चार कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य समेत अविभावक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नुतन देवी के द्वारा किया गया।बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 2

वही मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संध्या कुमारी ने किया। दीक्षांत समारोह का उद्घाटन पुर्व संकुल समन्वयक डॉ मनोरंजन कुमार, विद्यालय के एचएम संध्या कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम विवेक कुमार,शिक्षक राजू कुमार समेत शिक्षा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व केक काटकर किया।बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 3

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संकुल समन्वयक डॉ मनोरंजन कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा की प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित संसाधन विहीन होते हुए बछवाड़ा प्रखंड के अन्य विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है। जहां अन्य विद्यालय के शिक्षक संसाधन का रोना रोते हैं।बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 4

सभा को संबोधित करते हुए मध्य विद्यालय बेगमसराय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री विवेक कुमार ने इस विद्यालय के क्रियाकलापों एवं प्रधान अध्यापिका की भूरी भूरी प्रशंसा किया एवं बच्चों को स्नेह आशीष दीया उन्होंने यह भी कहा की इस विद्यालय से वर्ग उन्नति के बाद कई बच्चे मेरे विद्यालय मैं पढ़ने के लिए आते हैं और वह अन्य बच्चों से अधिक परिश्रमी एवं आज्ञाकारी तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों मैं अपने सक्रिय भागीदारी देते हैं और यह देखकर अच्छा लगता है की विषम परिस्थिति के बावजूद यहां की प्रधानाध्यापिका बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करती रहती है और जिनके फलस्वरूप बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैंवहीं इस दलित बस्ती में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिक्षा की मशाल जलाए खड़ी है और बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नित्य नई प्रयास करती रहती है।बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 5

- Advertisement -
Header ads

वही प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित के एचएम संध्या कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आज बच्चे मेरे विद्यालय से स्थांतरित होकर नये विद्यालय में प्रवेश लेगे। हमें विश्वास है कि मेरे विद्यालय के बच्चे ने विद्यालय में अनुशासन वह विद्यालय के निर्देश पर चलकर विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। हमारी शुभकामनाएं हमेशा उन बच्चों के साथ है। जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है और यह हमें जीवन को उत्कृष्ट शैली से जीने की राह दिखाती है बच्चे हमारे आने वाले कल की तस्वीर हैं। हम इन बच्चों के लिए यह समारोह उनके जीवन में हर्ष उल्लास और प्रगति के उद्देश्य से कर रही हूं।बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 6

वही अतिथियों में मध्य विद्यालय भगवानपुर दियारा के शिक्षक श्री राजू कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा कि मैं इस विद्यालय में आकर आदेश समारोह में शामिल होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 7

कार्यक्रम की शुरुआत पांचवी कक्षा की छात्रा सोनाली कुमारी,कबुतरी कुमारी,दुर्गा कुमारी,शुरुचि कुमारी आदि ने सरस्वती वंदना से किया। वही बच्चों के द्वारा “आधा फुल” नामक नाटिका का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने लड़का व लड़की एक दुसरे के बराबर होने का संदेश दिया। समारोह के दौरान छात्रों के द्वारा भाव पुर्ण नृत्य की प्रस्तुति की गयी जिसे देख छात्र अविभावक समेत शिक्षक भाव विभोर हो गये। विद्यालय परिवार के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत चादर व फुल माला से किया गया। वही पांचवीं वर्ग के उर्तीण 78 विद्यालय शिक्षा समिति व अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र,मेडल व गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया गया।

बछवाड़ा के प्राथमिक विदयालय बेगमसराय अनुसूचित में छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित 8

मौके पर शिक्षक शिव कुमार पासवान,अनिता कुमारी,तौसीफ अहमद अंसारी, मसीहुज्जमा समेत अविभावक फुलों देवी,सुनीता देवी,राज कुमारी देवी,जयंती देवी,पिंकू देवी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article