नालंदा: पांच दिनों से पानी का दंश झेल रहे वार्ड नंबर 27 के स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर किया सड़क जाम और आगजनी

DNB BHARAT DESK

 

नगर आयुक्त के पहल पर हटाया गया सड़क जाम

डीएनबी भारत डेस्क

एक और प्रचंड गर्मी के बीच आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय लोगो ने नगर निगम के पास सड़क जाम कर आगजनी की। वार्ड नंबर 27 पटेलनगर के उग्र स्थानीय लोगों ने नगर निगम के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी की।

- Sponsored Ads-

नालंदा: पांच दिनों से पानी का दंश झेल रहे वार्ड नंबर 27 के स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर किया सड़क जाम और आगजनी 2स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रचंड गर्मी के बीच पिछले 5 दिनों से लगातार वार्ड नंबर 27 के पटेलनगर में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने जेई और ऑपरेटर पर मनमानी का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। बावजूद इस समस्या को दूर नहीं किया गया।

नालंदा: पांच दिनों से पानी का दंश झेल रहे वार्ड नंबर 27 के स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर किया सड़क जाम और आगजनी 3इसी से गुस्साये वार्ड नंबर 27 के सैकड़ो लोगों ने नगर निगम के समक्ष सड़क को जामकर आगजनी की। जाम की सूचना पाकर नगर आयुक्त बिहार थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मी नगर निगम के पास पहुंचकर जाम कर रहे स्थानीय लोगों को समझाकर जाम को हटाया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article