बरौनी पुलिस ने गोलीकांड के नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी थाना कांड संख्या -166/24 के नामजद आरोपी एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट इब्राहीमपूर टोला निवासी कामो सिंह उर्फ कमलेश्वरी सिंह के पुत्र रवि कुमार उर्फ भीमा को एफसीआई थाना पुलिस के सहयोग से बीहट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि विगत माह में 14 मई के देर शाम को बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप हुए गोलीबारी में एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट निवासी मनोज कुमार उर्फ महंत के पुत्र अंशु कुमार गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया था।

- Sponsored Ads-

बरौनी पुलिस ने गोलीकांड के नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार 2गोलीबारी की घटना के समय वह जीरोमाइल से अपने फुआ के घर बीरपुर जा रहा था तभी उसपर गोलीबारी की गई थी। जिसमें अंशु कुमार के बयान पर एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट खेमकरणपूर टोला निवासी सुमन कुमार एवं चुनचुन कुमार, गुरूदासपुर टोला निवासी पवन कुमार और इब्राहीमपुर टोला निवासी रवि कुमार उर्फ भीमा सहित दो अन्य अज्ञात को आरोपित करते हुए मामला दर्ज किया गया था। मामले में रवि कुमार उर्फ भीमा को छोड़कर बाकी नामजद एवं अन्य दो अज्ञात अपराधकर्मी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article