नालंदा: सादे लिबास में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने चोर समझकर किया पिटाई, एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के डम्मरबीघा गांव में पुलिस टीम पर बदमाशों के द्वारा गुरुवार की रात हमला कर दिया गया। पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों  पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। 

नालंदा: सादे लिबास में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने चोर समझकर किया पिटाई, एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी 2इस हमले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए मानपुर पुलिस गांव गई थी तभी कुछ लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके उपरांत पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और एक व्यक्ति को पकड़ा है।

 नालंदा: सादे लिबास में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने चोर समझकर किया पिटाई, एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी 3पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 22 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गांव छोड़कर फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं गांव वालों का आरोप है कि पुलिस सादे लिवास में गांव पहुंची थी। ग्रामीणों को लगा कि कोई चोर गांव में घुस आया है। इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया।

 नालंदा: सादे लिबास में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने चोर समझकर किया पिटाई, एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी 4हालांकि जब इस बात का पता चला कि सादे लिवास में आए लोग चोर नहीं बल्कि पुलिस है तो ग्रामीणों को अपनी गलती का एहसास हुआ। बावजूद पुलिस देर रात फिर से गांव आई और बेगुनाह लोगों के साथ मारपीट की एवं गलियों में खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया गया एवं घर के सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर ज्यादती की गई है।

Share This Article