मानपुर थाना क्षेत्र के डम्मरबीघा गांव में पुलिस पर किया गया हमला
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के डम्मरबीघा गांव में पुलिस टीम पर बदमाशों के द्वारा गुरुवार की रात हमला कर दिया गया। पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
इस हमले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए मानपुर पुलिस गांव गई थी तभी कुछ लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके उपरांत पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और एक व्यक्ति को पकड़ा है।
पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 22 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गांव छोड़कर फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं गांव वालों का आरोप है कि पुलिस सादे लिवास में गांव पहुंची थी। ग्रामीणों को लगा कि कोई चोर गांव में घुस आया है। इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया।
हालांकि जब इस बात का पता चला कि सादे लिवास में आए लोग चोर नहीं बल्कि पुलिस है तो ग्रामीणों को अपनी गलती का एहसास हुआ। बावजूद पुलिस देर रात फिर से गांव आई और बेगुनाह लोगों के साथ मारपीट की एवं गलियों में खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया गया एवं घर के सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर ज्यादती की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क