समस्तीपुर: डीआरएम ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बाघ एक्सप्रेस को दुर्घटना का शिकार होने से बचाने वाले छात्र मोo शाहबाज को सम्मानित किया।बीते 1 जून को समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टाकीज के नजदीक अप लाईन की टूटी पटरी पर 13019 हावड़ा – काठ गुदाम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गई थी।

समस्तीपुर: डीआरएम ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित 2 उक्त ट्रेन में करीब 1300 यात्री सफर कर रहे थे। स्थानीय लोगों एवं ट्रेन में बैठे कई यात्रियों ने बताया था कि मोo शाहबाज ने अपने सूझ बूझ से रेल चालक को अपना लाल रंग का गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवाई और ट्रेन को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा लिया था। इधर बच्चे की अक्लमंदी को लेकर कई जन प्रतिनिधियों ने भी उक्त बच्चे की हिम्मत की अफजाई के लिए सम्मानित करना शुरू कर दिया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: डीआरएम ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित 3जिला के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार में मो शाहबाज का चर्चा हर एक लोगों की जुबान पर है। इसी कड़ी में समस्तीपुर के डीआरएम ने बच्चे को पुस्तक के अलावा विभिन्न प्रकार का गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा शाबाशी दी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article