सिमरिया गंगा घाट पर 115 करोड़ की योजना के पहले फेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

सिमरिया गंगा घाट पर 115 करोड़ की योजना के पहले फेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि सिमरिया में विकास नए आयाम एवं नए रोजगार का सृजन का संदेश बनेगा।

- Sponsored Ads-

सिमरिया गंगा घाट पर 115 करोड़ की योजना के पहले फेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया 2आज डबल इंजन की सरकार में एक बार फिर सिमरिया ही नहीं पूरे सूबे का विकास हो रहा है। वहीं उन्होंने पत्रकारों के पूछे जाने पर तेजस्वी की यात्रा एवं विकास का क्रेडिट लेने की बात पर कहा की उनके परिवार को 15 वर्षों का समय दिया गया था लेकिन उस वक्त उन्हें विकास नहीं दिख रहा था । आज जब सत्ता से बाहर हुए हैं तब लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं ।

सिमरिया गंगा घाट पर 115 करोड़ की योजना के पहले फेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया 3उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में कहा कि आज पूरे देश में समूल विकास हो रहा है और जनता नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष के रूप में देख रही है। इन यात्राओं से कुछ होने वाला नहीं है जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी से जुड़ चुका है। प्रधानमंत्री की आगामी बिहार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने हजारों करोड़ रुपये  बिहार के विकास में खर्च किए हैं और निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इसका प्रतिफल भी नजर आएगी तथा प्रधानमंत्री विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article