तेघड़ा एनएच 28 चौक पर फ्लाईओवर बनाने की माँग हुई तेज

DNB Bharat Desk

 

सड़क पार करने के क्रम में लोग हमेशा दुर्घटना के शिकार होते रहते है

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा विकास संघर्ष समिति ने सरकार से तेघड़ा चौक पर गोलंबर अथवा फ्लाईओवर के निर्माण की माँग की है। लोगों का कहना है कि अनुमंडल मुख्यालय का तेघड़ा एनएच 28 चौक वाहनों एवं पैदल राहगीरों की आवाजाही रहने के कारण हमेशा व्यस्त बना रहता है। एनएच 28 से होकर गुजरने वाले वाहनों एवं तेघड़ा बाजार से तेघड़ा प्रखंड,अनुमंडल कार्यालय सहित अतरूआ और भगवानपुर की ओर आने जाने वाले वाहनों की बड़ी तादाद है जिसके चलते उक्त चौक पर हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा एनएच 28 चौक पर फ्लाईओवर बनाने की माँग हुई तेज 2कई बार सड़क पार करने के क्रम में लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और उन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इस समस्या को लेकर रविवार को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुद्धिजीवियों की बैठक तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें लोगों ने तेघड़ा एनएच 28 चौक पर गोलंबर अथवा फ्लाईओवर का शीघ्र निर्माण करने की माँग सरकार से की गई।

तेघड़ा एनएच 28 चौक पर फ्लाईओवर बनाने की माँग हुई तेज 3बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा इस माँग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। बैठक में अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज, पवन ठाकुर, रंधीर मिश्रा,अशोक कुमार ठाकुर, डॉ0 उग्रनारायण पंडित, अशोक कुमार,अधिवक्ता प्रमोद कुमार, विभूति भूषण राय, डॉ0 मो0 शाहिद अकबरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article