बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा में नली गली की मांग को लेकर मतदाताओं में नाराजगी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर कैमूर जिले से आ रही है जहां बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत जमुरनी गांव में नाली गली निर्माण को लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई है। आपको बता दें की बूथ संख्या 6 पर वोट करने के लिए जितने भी मतदाता हैं वह वोट देने से इनकार कर रहे हैं उनका साफ तौर पर कहना है कि इस गांव में नाली गली की समस्या काफी दिनों से है।

- Sponsored Ads-

बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा में नली गली की मांग को लेकर मतदाताओं में नाराजगी 2जिसका कोई निवारण नहीं किया। वही बूथ संख्या 6 पर तैनात पीठासिनी प्राधिकारी ने बताया कि अभी तक एक सिर्फ एक मत पड़े हैं बाकी मतदाता वोट करने के लिए कैंपस के अंदर नहीं आए हैं।वहीं सूचना मिलते ही बूथ संख्या 6 पर प्रखंड सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारी रिचा मिश्रा पहुंच गई है एवं वोटरों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article