नालंदा: अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया बड़ा दावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया एनडीए प्रत्याशी के रूप में फिर से मैदान में उतारने का भरोसा

DNB Bharat Desk

विधानसभा चुनाव 2025 में अभी कुछ महीने बाकी हैं,लेकिन कई विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों ने उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों की रफ्तार तेज कर दी है। इसी कड़ी में नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से जाना पंचायत में फिटनेस पार्क, खेल मैदान, छठ घाट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया बड़ा दावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया एनडीए प्रत्याशी के रूप में फिर से मैदान में उतारने का भरोसा 2डॉ. जितेंद्र कुमार पिछले 25 वर्षों से लगातार अस्थावां विधानसभा सीट से विधायक बने हुए हैं और उन्होंने छठी बार भी जीत का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें एक बार फिर 2025 में एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का आशीर्वाद और आश्वासन दिया है। हालांकि, इस बार अस्थावां सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मनीष वर्मा के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

नालंदा: अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया बड़ा दावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया एनडीए प्रत्याशी के रूप में फिर से मैदान में उतारने का भरोसा 3कई बार खुद जेडीयू नेता मनीष वर्मा ने भी इसका फैसला आलाकमान पर छोड़ देने की बात कही है। अस्थावां विधानसभा की सीट पर मनीष वर्मा का नाम जुड़ने से अभी से इस क्षेत्र के कई नेताओं की टेंशन को बढ़ा दिया है। वहीं, डॉ. जितेंद्र कुमार के इस दावे ने अस्थावां विधानसभा के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें समर्थन देगी और वे छठी बार विधायक जरूर बनेंगे।

Share This Article