प्रखण्डों में अम्बेडकर परिचर्चा को सफल बनाने पर हुआ विमर्श
डीएनबी भारत डेस्क
बुधवार को परिसदन सभागार बेगूसराय में जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा निर्देशित अंबेडकर परिचर्चा पर प्रकाश डालते हुए विगत दिनों अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा में भाग लेने वाले नेताओं को जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में बिहार के सभी प्रखंडों में आगामी 21 से 28 मई तक देशरत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत सभी प्रखण्डों के लिये तिथि और कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
इन अलग अलग जगहों के कार्यक्रम में विधायक ललन यादव, डॉ0 तनवीर हसन, पूर्व विधान पार्षद उपेन्द्र पासवान, विधायक राजवंशी महतों और प्रो0 बृजनंदन यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगें।
बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट