बेगूसराय जिला राजद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

DNB BHARAT DESK

प्रखण्डों में अम्बेडकर परिचर्चा को सफल बनाने पर हुआ विमर्श

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को परिसदन सभागार बेगूसराय में जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बेगूसराय जिला राजद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न 2बैठक में प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा निर्देशित अंबेडकर परिचर्चा पर प्रकाश डालते हुए विगत दिनों अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा में भाग लेने वाले नेताओं को जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में बिहार के सभी प्रखंडों में आगामी 21 से 28 मई तक देशरत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत सभी प्रखण्डों के लिये तिथि और कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

- Sponsored Ads-

इन अलग अलग जगहों के कार्यक्रम में विधायक ललन यादव, डॉ0 तनवीर हसन, पूर्व विधान पार्षद उपेन्द्र पासवान, विधायक राजवंशी महतों और प्रो0 बृजनंदन यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगें।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट 

Share This Article