डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी थाना अंतर्गत असुरारी विद्यालय के समीप अवध तिरहुत सड़क पर मंगलवार की शाम दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने बीहट वार्ड संख्या -28 निवासी मनोज कुमार महंथ का 21 वर्षीय पुत्र अंशू कुमार को बाइक रोककर तीन गोली मारी।
जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाते ही बरौनी डीएसपी भास्कर रंजन, बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष बालकृष्ण अत्री सहित अन्य पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को बरौनी पीएचसी लाया गया।
जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार युवक बीहट से वीरपुर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट