पुत्र पर लगा दुष्कर्म का आरोप, घर में घुस वृद्ध पिता के साथ बेरहमी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के एक मोहल्ले में लोगों ने घर में घुसकर एक वृद्ध की बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों ने वृद्ध व्यक्ति की आंख भी फोड़ने का प्रयास किया। दरअसल इसी इलाके में वृद्ध व्यक्ति के पुत्र के ऊपर घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था।

- Sponsored Ads-

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी पुत्र के घर में घुसकर उसके परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस घटना में आरोपी पुत्र के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए या फिर यूं कहें कि वृद्ध व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गया।

गनीमत यह रही कि वक्त रहते 112 और स्थानीय सोहसराय कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई जिसके कारण वृद्ध व्यक्ति की जान बच सका। फिलहाल वृद्ध का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article