डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के गृह विभाग ने बेहतर पुलिसिंग एवं क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने के मद्देनजर सदर डीएसपी के अलावा बरौनी डीएसपी का नया पद सृजित किया है।सदर डीएसपी सुबोध कुमार जिला मुख्यालय एसपी कार्यालय में बैठेंगे तो बरौनी डीएसपी बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैठेंगे।
- Sponsored Ads-

जानकारी अनुसार सदर डीएसपी के अंदर नगर थाना, रतनपुर ओपी, लोहियानगर ओपी, मुफस्सिल थाना, सिंघौल थाना, लाखो थाना होगा। वही बरौनी डीएसपी के अंदर बरौनी थाना, जीरोमाइल ओपी, एफसीआई ओपी, चकिया ओपी, रिफाइनरी थाना,गढहारा ओपी, वीरपुर, नयागांव, शाम्हो,नीमा चांदपुरा, मटियानी थाना शामिल हैं। बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बरौनी डीएसपी के कार्यालय की साफ सफाई कार्य प्रगति पर है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट