डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद गठबंधन की ओर से एक ‘ऐतिहासिक’ जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता शामिल होंगे।
- Sponsored Ads-

जनसभा की तैयारी जोरों पर है। आज इसी क्रम में युवा राजद जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और जिलावासियों से इसमें शामिल होने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि यह जनसभा नालंदा के इतिहास की सबसे बड़ी जनसभा होगी।
मनोज यादव के अनुसार, “इस ऐतिहासिक जनसभा में 25,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। नालंदा ने इस बार बदलाव का मूड बना लिया है और संदीप सौरभ भारी मतों से विजयी होंगे।
डीएनबी भारत डेस्क