वीरपुर पूर्वी पंचायत में तार के पेड़ में लगी आग, बाल बाल बचा गांव

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 में मंगलवार को तेज पच्छुआ हवा के साथ तेज सूर्य की किरणों से सहमें अपने-अपने घरों में रह रहे लोगों को राह चलते राहगीरों ने जोर जोर से चिल्लाकर आवाज देते हुए कहा तार की पेड़ में आग लगा हुआ है तो लोगों ने जाना कि तार की पेड़ में आग लग गई है।

- Sponsored Ads-

इस घटना की सूचना वीरपुर थाना को दिया गया जहां से एक एम टी बिहार अग्नि शमन सेवा विभाग की गाड़ी आई तो ग्रामीणों के सहयोग से बरी मुश्किल से दो घंटों में आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में पीड़ित किसान अभिषेक कुमार ने बताया कि तार की पेड़ में आग कैसे लगी इसका पता तो किसी को नहीं है।

वीरपुर पूर्वी पंचायत में तार के पेड़ में लगी आग, बाल बाल बचा गांव 2आग लगने से आम, लीची आदि के कुछ पेड़ को नूकसान हुआ है। गनिमत रहा कि किसी के घर में आग नहीं लगी वर्ना लाखों रुपए समेत जान माल की क्षति हो सकती थी।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article