घटना बेगूसराय जिला के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र सिंकदरपुर रजौड़ा गांव की।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में खेत में पानी पटवन के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर रजौरा गांव की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर रजौरा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले रामप्रवेश महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि मृतक अपने डीह स्थित खेत में देर शाम पानी पटवन करने गया था। जहां बिजली के खंभे के संपर्क में आते ही बेहोश होकर उसी जगह गिर गया। घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पड़ोस के खेत से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना घरवालों को दी।
परिजन उसे उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू












