डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया के ग्रामीणों ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा इस संबंध में वार्ड संख्या 14 कटहरिया निवासी पंकज कुमार ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 26 अप्रैल की रात्रि मेरी भतीजी की शादी थी।

शादी में गाँव समाज की महिला घर के आगे सडक पर नाच गा रही थी।27 अप्रैल को पूर्वाह्न के 12.30 बजे मेरे ग्रामीण शेरू सहनी पिता कांग्रेसी सहनी महिला के बीच आकर नाचने लगा एवं छेड़खानी करने लगा। जिसपर मैं महिला के बीच नाचने से मना किया। इसपर शेरू सहनी जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए घर चला गया।पुनः घर से एक देशी कट्टा हाथ में लेकर आया एवं गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ छेड़खानी करने लगा।
इसपर गाँव के लोगों के सहयोग से शेरू सहनी को देशी कट्टा के साथ पकड़ लिये। घटना की सूचना थाना को दी गई।मौके पर एसआई दिलीप कुमार सिंह पहुंच कर आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट