नालंदा: तालाब में हाथ-मुंह धोने गए तीन लोगों की बिजली के करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव के तालाब की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव में तालाब में हाथ-मुंह धोने गए तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों में पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार शामिल हैं।बताया जा रहा है कि तीनों लोग सुबह तालाब में शौच के बाद हाथ-मुंह धोने गए थे।

Midlle News Content

तभी गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसके मामा पंकज राम और मिथुन राम भी तालाब में कूद पड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। मृतक गुलशन कुमार शादी में लखाचक गांव से अपने नानीघर तारा बीघा आया हुआ था।जब तक आसपास के लोगों को हादसे का पता चला और वे मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

तीनों को तुरंत विम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार को मृत घोषित कर दिया।तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जाते है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और तालाब के चारों ओर करंट प्रवाहित होने की वजहों का पता लगा रही है।

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।यह हादसा पूरे इलाके में दुख का विषय बन गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -