पटना और आरा के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03347/03348 का होगा परिचालन

DNB Bharat

 

गाड़ी सं. 12359/60 कोलकाता-पटना गरीबरथ एक्सप्रेस के रेक द्वारा पटना और आरा के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03347/03348 का परिचालन

डीएनबी भारत डेस्क 

आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना और आरा के मध्य दिनांक 03.11.2024 से 29.11.2024 तक सप्ताह में तीन दिन रवि, बुध एवं शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन 03347/03348 का परिचालन किया जायेगा । इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12359/60 कोलकाता-पटना गरीबरथ एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा अर्थात् इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 09 कोच होंगे ।

- Sponsored Ads-

गाड़ी सं. 03347 पटना-आरा स्पेशल 03.11.2024 से 29.11.2024 तक सप्ताह में तीन दिन रवि, बुध एवं शुक्रवार को पटना से 06.05 बजे खुलकर 06.30 बजे दानापुर रूकते हुए 07.15 बजे आरा पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 03348 आरा-पटना स्पेशल 03.11.2024 से 29.11.2024 तक सप्ताह में तीन दिन रवि, बुध एवं शुक्रवार को आरा से 18.30 बजे खुलकर 19.18 बजे दानापुर रूकते हुए 19.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

 

Share This Article