नालंदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

DNB Bharat Desk

 

प्रशासन के द्वारा इलेक्शन साथी नाम का एक मोबाइल ऐप को भी किया विकसित

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिला प्रशासन जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। जिले में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

नालंदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान 2 आज बिहारशरीफ के टाउन हॉल परिसर में रंगोली के जरिए भारत का नक्शा और स्वीप का लोगो बनाया गया। इस अवसर पर नालंदा के डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, एडीएम मंजीत कुमार और जिला स्वीप आइकॉन खिलाड़ी स्वेता शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नालंदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान 3डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने सभी लोगों से मतदान के प्रति अपने दायित्व की शपथ दिलाई।उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पानी और शेड की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने ‘इलेक्शन साथी’ नाम से एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया है।

नालंदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान 4इसके जरिए मतदाता अपने मतदान केंद्र पर लाइन की स्थिति देख सकेंगे और इसके हिसाब से समय एडजस्ट कर मतदान कर सकेंगे। डीडीसी ने सभी से निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article