डीएनबी भारत डेस्क
सनकी की सनक की क़िस्से कई तरह के सुनने को मिलते है लेकिन देखने को बहुत कम मिलता है वही बेगूसराय के तेघरा मे देखने को मिला। जहा जान जोखिम मे डालकर मोबाइल टावर पर घंटो ड्रामा करने का वीडियो आया है सामने।चिलचिलाती गर्मी में लोगों को धूप में निकलना आफत बनी हुई है।
ऐसे में एक युवक मोबाइल टावर पर दिनभर बैठकर लोगों का मन बहला रहा है। घटना नगर परिषद क्षेत्र के हसनपुर का है। जहां बुधवार को अहले सुबह से शाम तक एक युवक टावर पर चढ़कर कभी डांस दिखाता तो कभी जोर जोर से चिल्लाकर गाना सुनाता। युवक के इस कारनामे के बारे में जैसे जैसे जानकारी फैलती गई, लोग उसे देखने के लिए जमा होते गए। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को उतारने का प्रयास भी किया।
लेकिन टावर पर चढ़े युवक नीचे नहीं आया। अत्यधिक ऊंचाई को लेकर पुलिस सहित ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाय। लोगों को चिंता है कि टावर में लगे उपकरण को नष्ट न कर दिया जाय। फिलहाल लोगों के लिए युवक का कारनाम अचरज से कम नहीं है। लोग भीषण गर्मी में खड़े होकर दिनभर नजारा देख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सनकी युवक को उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
भीड़ में कई लोग उसे विक्षिप्त कह रहे हैं तो कई लोग युवक द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास में यह काम करने की बात कह रहे हैं। लगभग आठ घंटे से टावर पर चढ़ा युवक को देखने दूर दूर के लोग आ रहे हैं। लोगो ने बताया की अंत मे अन्धेरा होने पर खुद युवक टावर से उतर कर कही चला गया।
डीएनबी भारत डेस्क