Header ads

हिना को मिला वट सावित्री का उपहार, परिजनों ने बनाया था बंधक, पुलिस ने पति से मिलाया

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

ठीक ही कहा है जब जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है। एक ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी गांव से आया है जहां प्रेम व अंतरजातीय विवाह से नाखुश स्वजन विगत दो माह से युवती को बंधक बनाकर प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती व उसके पति ने उच्चधिकारियों से की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जब खोदावंदपुर थाना सक्रिय हुई तो लड़की को पुलिस अपने कब्जे में लिया। थाना में दोनो पक्ष की सहमति के पश्चात लड़की को उसके पति को सौप दिया  इस प्रकार इस दुखद घटनाक्रम का सुखद अंत हो गया  हिना अपने प्यार को वट सावित्री गिफ्ट मानती है

क्या है मामला
दौलतपुर पंचायत वार्ड 10 चलकी निवासी सुरेश पासवान की 19 वर्षीय पुत्री हिना कुमारी का प्रेम संबंध पड़ोस के सागी पंचायत के गोसायमठ निवासी कमलेश्वर प्रसाद तांती के 27 वर्षीय पुत्र नेनशन मंडेला के साथ हो गया। मौका पाकर हिना एक रोज अपने घर से भागकर अपने प्रेमी नेंनसन मंडेला के साथ रोसड़ा कोर्ट एवं शिवमंदिर में शादी कर ली जो युवती के स्वजनों को मंजूर नही था। लोक लाज एवं सामाजिक भय से लड़की के स्वजनों ने हिना को अपने घर ले आए तथा उसपर कड़ा पहरा लगा दिया। इस बीच हिना ने अपने स्वजनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पति को भूल जाने अन्यथा पति पत्नी को हत्या की धमकी देने की शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से की।

उच्चाधिकारी द्वारा दबाब पड़ने पर खोदावंदपुर सक्रिय हुई। ततपश्चात विगत 17 मई को खोदावंदपुर पुलिस पूछताछ के लिए हिना को उसके मायके से कब्जे में ली। पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में युवती ने खुद और अपने पति को वयस्क बताया तथा अपने पति के साथ रहकर जीवन यापन की बात कही। अंततः प्यार की जीत हुई। युवती के परिजनों ने भी पुलिस के समक्ष हिना और नेनशन मंडेला के शादी को लिखित रूप में मंजूर किया। तब जाकर पति नेनशन मंडेला के पीआर बॉन्ड पर हिना को उसे सौप दिया गया। दो पति पत्नी हंसी खुशी अपने घर चली गयी। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने भी इस बात की पुष्टि की।

- Advertisement -
Header ads

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार 

Share This Article