कलश विसर्जन के साथ यज्ञ संपन्न, निकाली गयी  भव्य कलश यात्रा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला स्थित बाबा डिहवार स्थान में शनिवार की शाम कलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ ही अष्टयाम महायज्ञ का समापन हो गया. विसर्जन शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए लड़बहियार चौर स्थित गढ्ढे में कलश का विसर्जन किया गया.

- Sponsored Ads-

इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान व बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी सुजीत कुमार व उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी, पूजारी बालेश्वर यादव, सहयोगी भगत सुरेश यादव, प्रमोद यादव, सत्तो यादव, अरविंद कुमार, शंभू यादव सहित अन्य ने बताया कि गौरवद्धा ब्रहमस्थान परिसर में अष्टयाम महायज्ञ गत 12 अप्रैल की शाम से सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से शुभारंभ किया गया, जो 13 अप्रैल की शाम कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम महायज्ञ संपन्न हो गया.

कलश विसर्जन के साथ यज्ञ संपन्न, निकाली गयी  भव्य कलश यात्रा 2 उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित बिनो दास, पवन कुमार राकेश, सरोज कुमार, वीरेन्द्र सहनी, रामचन्द्र यादव, राम नारायण महतो, राजेश कुमार, सागर यादव सहित अनेक ग्रामीणों ने अपना अहम भूमिका निभाई. इस सुदूर देहात क्षेत्र में अष्टयाम महायज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article