लोकसभा के एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर, रोड शो कर मांगा जनता से सहयोग

DNB Bharat Desk

मेरी बेटी शाम्भवी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि समस्तीपुर से सबसे ज्यादा मतों से जीत का आशीर्वाद यहां की जनता देगी -अशोक चौधरी

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की टिकट पर शाम्भवी चौधरी समस्तीपुर से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गयी है समस्तीपुर से एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर नामांकन वो 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे करेगी।टिकट मिलने के बाद शाम्भवी चौधरी अपने पिता बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के साथ पहली बार समस्तीपुर पहुंची थी।

लोकसभा के एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर, रोड शो कर मांगा जनता से सहयोग 2समस्तीपुर में पिता के साथ रोड शो किया। रोड शो के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। जिसकी वजह से आम लोगों को भी अशोक चौधरी और शाम्भवी चौधरी के इर्द गिर्द भटकने भी नहीं दिया गया। जिससे आमलोगों और एनडीए के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी गई। अशोक चौधरी का कहना था कि आज का दिन शुभ था इसलिए वो बेटी के साथ समस्तीपुर पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों बाप-बेटी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया।

- Sponsored Ads-

लोकसभा के एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर, रोड शो कर मांगा जनता से सहयोग 3इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर और बाबू सत्यनारायण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही ऐतिहासिक थानेश्वर मंदिर और मणिपुर माता मंदिर में भी पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। रोड शो के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था। बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बेटी शाम्भवी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि समस्तीपुर से सबसे ज्यादा मतों से जीत का आशीर्वाद यहां की जनता देगी। अशोक चौधरी ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में शाम्भवी समस्तीपुर का ऐतिहासिक विकास करेगी।

लोकसभा के एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर, रोड शो कर मांगा जनता से सहयोग 4शाम्भवी चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से आज पहले दिन ही रोड शो में यहां की जनता का व्यापक समर्थन मिला है इससे साफ तौर पर लग रहा है कि आज के समय में जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले से भी बढ़ा है। इसलिए यहां से जीत मिलने के बाद वो हर सम्भव विकास कार्य करने में वो तत्पर रहेगी। रोड शो में एनडीए घटक दल के सभी नेताओं के वाहनों का लंबा तांता लगा रहा। जिससे जाम की समस्या बनी रही।

लोकसभा के एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर, रोड शो कर मांगा जनता से सहयोग 5चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार शाम्भवी के पिता अशोक चौधरी ने कहा की देश में सबसे कम उम्र की एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी है। अभी तक जितने भी लोगों ने नामांकन किया है उसमें सबसे कम उम्र की प्रत्याशी मेरी बेटी है। महादेव चाहेंगे तो सबसे कम उम्र की सांसद बनाने का गौरव समस्तीपुर को मिलेगा। हिन्दुस्तान के इतिहास में यह गौरव समस्तीपुर को मिलेगा। समस्तीपुर की जनता सबसे कम उम्र के सांसद को चुनने का काम करेंगे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article