25 सीटों पर सिमटा विपक्ष, पुराने पापों की मिली सजा: श्रवण कुमार
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में नई सरकार बनने के बाद परिवारवाद की राजनीति गर्म है। विपक्ष के हमलों के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह दूरसंचार सलाहकार समिति संचार मंत्रालय भारत सरकार सदस्य श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दसवीं बार पद संभालने पर बधाई दी.
श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, और नीतीश कुमार ने राज्य में सुशासन की मजबूत नींव रखी है। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार की राजनीति से लगभग साफ हो चुका है और जनता ने वोट चोरी जैसे मुद्दों को पूरी तरह नकार दिया।
उन्होंने दावा किया कि जनता ने महागठबंधन को 25 सीटों पर सीमित कर उनके “पुराने कुकर्मों की सजा” दी है। उन्होंने कहा कि बिहार जंगलराज की वापसी नहीं चाहता और जनता का विश्वास ही है कि एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में लौटा है।
डीएनबी भारत डेस्क