हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: महागठबंधन के CM फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा के ब्लॉक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की “अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे।

अगर तेजस्वी सीएम बनेगा, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है।”उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा और जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी हमारी घोषणाएं चुनावी जुमला नहीं हैं। सरकार चाहे कुछ भी घोषणा कर ले, लेकिन हमारा विजन और ईमानदारी अलग है।
अगर हमें मौका मिला, तो हर वादा लागू होगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “अब बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा” पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कहते हैं कि जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन बिहार में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है, 55 से अधिक घोटाले हुए हैं। जिनका जिक्र खुद प्रधानमंत्री ने मंच से किया था। उन घोटालों का क्या हुआ? जांच कहां गई? असल जंगलराज तो यही है।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिए। “प्रधानमंत्री इन सब पर क्यों नहीं बोलते? क्या बिहार के हालात उन्हें नहीं दिखते?
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट