बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख को गंवानी पड़ी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव में मिली हार
बेगूसराय: वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक माहौल ने यू टर्न लेते हुए राजनीति पर अपनी पकड़ बताने वाले जनप्रतिनिधियों को सोचने के लिए बाध्य कर दिया है। इस बार तोड़ जोर की राजनीति करने वाले लोगों का एक भी चाल सफल नहीं हुआ। आखिर में मत विभाजन के दौरान प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख सुबोध पासवान की कुर्सी औंधे मुंह गिर गया। वे दोनों अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहे।
इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख सुबोध पासवान के विरुद्ध 11 में से 7 पंचायत समिति सदस्यों ने 17 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बहस व मत विभाजन कराने से संबंधित मांग की किया थी। जिसके आलोक में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता पंसस रीता चौरसिया के द्वारा किया गया।
बहस में भाग लेते हुए सदस्य मतदान कराने पर अडिग रहे। 11 सदस्यों में से एक अनुपस्थित रहे। 10 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 3 मत प्रमुख मीना देवी को 7 मत विपक्ष में पड़े। उसी तरह उप प्रमुख के पक्ष में चार मत पड़े तो विपक्ष में 6 मत पड़े। इस तरह प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख सुबोध पासवान दोनों अपने अपने पदों से मत विभाजन कराने पर हार गए गये हैं। उक्त घटना क्रम से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रमुख व उप प्रमुख पदों के लिए चुनाव कराए जाने से संबंधित पत्र को भेजा जा रहा है। मौके पर सीओ भाई विरेंद्र व थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव झा