लखीसराय में नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता शपथ

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर निकाय चुनाव- 2022 के संपन्न होने के बाद मकर संक्रांति के 1 दिन पूर्व लखीसराय जिला परिषद के सभागार में लखीसराय नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, उप मुख्य पार्षद शिवशंकर राम, सुरेंद्र मंडल, रेखा देवी, राम दुलारी देवी सहित कुल मिलाकर 33 वार्ड पार्षदों को लखीसराय जिले के विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों में जबरदस्त का उत्साह देखा गया, सभी ने कहा कि अब लखीसराय शहर में तेज गति से विकास किया जाएगा और लखीसराय शहर को सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह स्थल के बाहर नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों की काफी भीड़ लगी रही सभी लोग एक दूसरे को लड्डू और अन्य मिठाई खाते खिलाते दिखे।

- Sponsored Ads-

लखीसराय से सरफराज आलम 

Share This Article