डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में पशुओं में होने वाले एल एस डी त्वचा रोग के उपचार के लिए शनिवार को खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम पाल,जिला पशुपालन पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,जिला टीकाकरण नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह,डॉ प्रवीण कुमार,डॉ चंद्रशेखर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर पशु चिकित्सकों ने बताया कि एल एस डी एक विषाणु जनित रोग है,इसमें पशुओं की त्वचा पर एक गोलाकार धब्बा बन जाता है जो बाद में घाव का रूप ले लेता है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट