स्वच्छता कर्मियों के बीच स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन,आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर हुई चर्चा
प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार,डॉ. के के झा,जीएनएम एवं एएनएम द्वारा स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायतो में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में किया गया। बीडीओ के निर्देश पर स्वस्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता दूतों और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार,डॉ. के के झा,जीएनएम एवं एएनएम द्वारा स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। चिकित्सको ने स्वच्छता कर्मियों को चिकित्सा टिप्स देते हुए कहा कि कचरा संग्रह के दौरान चेहरे पर मास्क,हाथों में ग्लब्स और पैरों में जूता का धारण अवश्य करें। कचरा निस्तारण के पश्चात हाथ पांव व चेहरे को अच्छे ढंग से साफ करें अथवा स्नान कर ही कोई दूसरा काम व भोज्य पदार्थ ग्रहण करें।
समय समय पर अपने स्वस्थ्य का जांच करवाते रहे। प्रदूषण व संक्रमण से बचते रहे। शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों को आयुष्मान कार्ड की महत्ता को बताते हुए कहा गया कि इस कार्ड के बन जाने से आप पांच लाख तक का स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।इसलिए जितने भी आयुष्मान योजना के पात्र स्वच्छता कर्मी हैं वह सभी अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रह सके।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट