टोडरमल के तरह फरकिया को “फरक” करना बंद करें, आखिर कब तक रामविलास पासवान का सपना साकार होगा
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया- सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले खगड़िया से अलौली तक ट्रेन जल्द चालू करने अलौली रेलवे जंक्शन, इचरुवा कमाथान एवं धुसमुरी बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन सभा किया गया, इससे पूर्व समाजसेवी किरण देव यादव के नेतृत्व में अलौली गढ़ घाट से रैली निकालकर अलौली रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया,
उन्होंने महतीं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार एवं केंद्र की सरकार, प्रशासन, एवं रेलवे विभाग फरकिया को विकास से वंचित व “फरक” करना बंद करें, एवं जल्द ट्रेन चालू करें, रेलवे में निर्माण कार्य यूं सब दिन जारी रहता ही है, उन्होंने कहा कि आखिर कब तक अलौली गढ घाट पर नाव व आदमी डूबते रहेंगे ? जानमाल की क्षति होता रहेगा, जल्द पूल निर्माण किया जाए।
वही धुसमुरी बिशनपुर में रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष जोशी के नेतृत्व में किया गया।नेताओं ने कहा कि आखिर कब तक रेलवे परिचालन में टालमटोल की नीति सरकार विभाग द्वारा अपनाती रहेगी, 2015 तक कुशेश्वर स्थान तक ट्रेन चालू करनी थी, 162 करोड रुपए बजट को वृद्धि कर 700 करोड़ करने के बावजूद 42 किलोमीटर के बजाय 19 किलोमीटर अलौली तक भी ट्रेन परिचालान नहीं हो सकी है, आखिर कौन जिम्मेदार है ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट