बेगूसराय आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार,ईडी एवं सीबीआई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला

DNB Bharat

दिल्ली शिक्षा मंत्री सहित अन्य विभाग के प्रभारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी केन्द्र सरकार की उपज, केन्द्र सरकार सरकारी संस्थाओं का कर रही है गलत उपयोग- आप बेगूसराय 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ईडी और सीबीआई के द्वारा आम आदमी पार्टी के मंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार एवं ईडी एवं सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन डीएम ऑफिस के समीप आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार,ईडी एवं सीबीआई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला 2

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरीके से दिल्ली में ईडी और सीबीआई का केन्द्र सरकार के द्वारा दुरूपयोग कर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। वह सरासर गलत है। इसके विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं ईडी और सीबीआई खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की सरकार केंद्र में बनी हुई है अगर उसके खिलाफ कोई भी दल आवाज उठाता है तो उसको ईडी और सीबीआई के तहत छापेमारी करके जेल भेजने का काम करवाया जा रहा है।  लेकिन आप पार्टी के कार्यकर्ता ऐसी खोखली कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। और केंद्र सरकार के भ्रष्टाचारी नीती के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article