खोदावंदपुर के पहलवान की लखीसराय में कुश्ती लड़ने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर के पहलवान की लखीसराय में कुश्ती लड़ने के दौरान अचानक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पहलवान की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव स्थित वार्ड 7 निवासी मोहम्मद एजाजुल चमेला का 32 वर्षीय पुत्र सुल्तान उर्फ दौलत चमेला के रूप में की गयी। घटना के संदर्भ में मृतक पहलवान के परिजनों ने बताया कि सुल्तान विगत 10 वर्षों से कुश्ती लड़ने का काम कर रहा था।

- Sponsored Ads-

शुक्रवार की शाम उसके भतिजा ने मोबाइल पर बताया कि चाचा की कुश्ती लड़ने के दौरान अचानक मौत हो गयी है। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। उन्होंने बताया कि सुल्तान के परिवार जगह-जगह झुग्गी झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करते हैं और सभी परिवार कुश्ती लड़ने का ही काम करते हैं। मृतक सुल्तान के तीन बच्चे हैं, जिसमें 8 वर्षीया पुत्री पल्लवी खातून, 6 वर्षीया पुत्री इमराना खातून एवं 4 वर्षीय इकलौते पुत्र मोहम्मद अयान कुमार शामिल है, जो अपने पिता की मौत से फफक- फफककर रो रहा था तथा उसकी पत्नी रहमती खातून अपने पति के वियोग में दहाड़ मार कर रो रही थी।

खोदावंदपुर के पहलवान की लखीसराय में कुश्ती लड़ने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2घटना की खबर सुनकर उसके घर पहुंचे ग्रामीणों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक युवक का परिवार अत्यंत ही गरीब है, जो किसी तरह मजदूरी करके बाल बच्चों का भरण पोषण करता था। घर के कमाउ सदस्य के अचानक मौत हो जाने से उसके परिजन पर अब विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक सुल्तान पांच भाईयों व तीन बहनों में चौथे स्थान पर था। इसकी जानकारी पूर्व वार्ड सदस्य रामचन्द्र पासवान ने दी है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article