सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा आया सामने, मरीज का हर्निया की जगह किया नसबंदी

DNB Bharat Desk

 

परिजनो ने डॉक्टर और आशाकर्मी पर लगाया लापरवाही का आरोप, इमामगंज का मामला

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में स्वास्थ्य महकमा हमेशा अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहा है। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहूई का है, जहां पिछले 31 जुलाई को इमामगंज गांव के रहने वाले सुजीत कुमार का हर्निया की जगह डॉक्टर ने नसबंदी कर दिया। सुजीत कुमार की पत्नी अर्पणा कुमारी ने बताया कि इमामगंज की ही रहने वाली आशाकर्मी के द्वारा सुजीत कुमार को ऑपरेशन के लिए 30 जुलाई को जांच करवाया था।

- Sponsored Ads-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा आया सामने, मरीज का हर्निया की जगह किया नसबंदी 2एक दिन बाद यानी 31 जुलाई को सुजीत कुमार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सुजीत कुमार की नसबंदी कर दी। पत्नी अर्पण ने बताया कि जब 2 साल पूर्व इसी आशाकर्मी के द्वारा इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराया गया था फिर उसके पति सुजीत कुमार का नसबंदी करने का क्या औचित्य बनता है। पत्नी ने आशाकर्मी और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा आया सामने, मरीज का हर्निया की जगह किया नसबंदी 3वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद चौधरी ने बताया कि मरीज की मर्जी से ही नसबंदी कराया गया है। स्वास्थ्य केंद्र में कभी भी हर्निया का ऑपरेशन नहीं होता है। वही पत्नी के नसबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उसकी पत्नी का नसबंदी इसी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है तो कहीं ना कहीं आशाकर्मी की भूमिका संदिग्ध नजर आती है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article