हॉस्टल से गायब हुआ मासूम, पुलिस जांच में जुटी, दीपनगर थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल से दूसरी कक्षा का छात्र गोलू कुमार लापता हो गया है। गोलू कुमार बेन प्रखंड के अरावां गांव का रहने वाला है और पिछले चार वर्षों से मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

परिजनों के अनुसार वह 12 जनवरी से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत 15 जनवरी को दीपनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस छात्र का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हॉस्टल संचालक से पूछताछ की जा रही है। दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि छात्र की तलाश जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क
