नालंदा: निजी स्कूल के हॉस्टल से दूसरी कक्षा का छात्र हुआ लापता,12 दिन बाद भी लापता छात्र का सुराग नहीं, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

DNB Bharat Desk

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल से दूसरी कक्षा का छात्र गोलू कुमार लापता हो गया है। गोलू कुमार बेन प्रखंड के अरावां गांव का रहने वाला है और पिछले चार वर्षों से मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

- Sponsored Ads-

परिजनों के अनुसार वह 12 जनवरी से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत 15 जनवरी को दीपनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस छात्र का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

नालंदा: निजी स्कूल के हॉस्टल से दूसरी कक्षा का छात्र हुआ लापता,12 दिन बाद भी लापता छात्र का सुराग नहीं, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका 2वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हॉस्टल संचालक से पूछताछ की जा रही है। दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि छात्र की तलाश जारी है।

Share This Article