बेगूसराय में गन्ने से लदी ट्रैक्टर की ट्रोली पलटने से भाई बहन की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुंदरबन चौक स्थित मुसहरी टोला के पास की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है जहां गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें दबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

- Sponsored Ads-

घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुंदरबन चौक स्थित मुसहरी टोला के पास की है। मृतक दोनों मासूम बच्चे की पहचान मुसहरी टोला के रहने वाले दिनेश सदा की 9 वर्षीय पुत्री मीरा कुमारी एवं 3 वर्षीय का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई और बहन मुसहरी स्थित सड़क किनारे खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार गन्ने से लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें दबकर दो मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

बेगूसराय में गन्ने से लदी ट्रैक्टर की ट्रोली पलटने से भाई बहन की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 2वही मौत की खबर लगते ही उसे जगह लोगों की भीड़ लग गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़पुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर शवको अपने दोनों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।वही इस घटना के संबंध में गढ़पुरा थाना अध्यक्ष ने बताया है कि गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

बेगूसराय में गन्ने से लदी ट्रैक्टर की ट्रोली पलटने से भाई बहन की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 3इस हादसे में दो मासूम बच्चे की दबाकर मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि दोनों आपस में मृतक भाई और बहन है। उन्होंने बताया है कि ट्रैक्टर टोली चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article