बैठक में दिए कई दिशा निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार को आयुक्त ,पटना प्रमंडल, पटना और पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद ,चैती छठ एवं रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ईद एवम छठ पूजा के अवसर पर मस्जिद एवं नमाज स्थल और छठघाट पर साफ-सफाई रखा जाए ।
चैती छठ के अवसर पर छठघाट पर लाइटिंग, गोताखोर एवं पुलिस पदाधिकारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील संबंधित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें,
रामनवमी पर्व के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखे, उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें, रामनवमी जुलूस हेतु अनुज्ञप्ति सुरक्षा की दृष्टिकोण से शर्तों के अनुसार निर्गत करें ।
डीएनबी भारत डेस्क