डॉक्टर बनकर डॉ. सुनील ने मरीजों की सेवा के साथ टटोली जनता की नब्ज, बीजेपी के समर्थन में बोले मतदाता।
डीएनबी भारत डेस्क

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील अपने विधानसभा क्षेत्र के मोरातालाब पहुंचे। इस दौरान मंत्री एक बार फिर डॉक्टर की भूमिका में नजर आए और खुद अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
चूंकि इस साल विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में मंत्री डॉ. सुनील ने मतदाताओं के मन की नब्ज टटोलने की भी कोशिश की कि जनता का रुख किस ओर है। जब उन्होंने लोगों से पूछा कि वे किसे वोट देंगे, तो अधिकांश लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की बात कही।
हालांकि, मीडिया के सवालों पर मंत्री ने मुस्कुराते हुए इस बात को हल्के अंदाज़ में टाल दिया और कहा, “मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं गरीबों की सेवा करता हूं। जब मैं मंत्री नहीं था, तब भी हर शनिवार और रविवार को मरीजों की सेवा करता था और आज भी करता हूं।”
डीएनबी भारत डेस्क