Header ads

बिहारशरीफ से भागकर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, वीडियो वायरल कर पुलिस से मांग रहे हैं मदद

DNB BHARAT DESK

 

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

इन दिनों बिहार शरीफ के प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेमी जोड़े ने परिवार वालों से खुद के जान को खतरा बताया है। प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार को एक दूसरे के लिए भी खतरा बताया है।

दरअसल प्रेमी कुंदन कुमार और प्रेमिका आकांक्षा कुमारी ने घर से भाग कर दोनों ने शादी रचा ली। दोनों ने कोर्ट में शादी की है। प्रेमी 22 साल का है जबकि प्रेमिका 19 साल की। प्रेमी कुंदन कुमार और प्रेमिका आकांक्षा ने बताया कि दोनों एक दूसरे से 4 साल से प्यार करते हैं दोनों एक साथ शादी करना चाहते थे लेकिन घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

- Advertisement -
Header ads

बिहारशरीफ से भागकर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, वीडियो वायरल कर पुलिस से मांग रहे हैं मदद 2जिसके बाद दोनों ने दिसंबर महीने में घर से भागकर शादी रचा ली। अब दोनों ने खुद की जान को खतरा बताकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रेमी कुंदन कुमार और प्रेमिका आकांक्षा कुमारी दोनों एक ही मोहल्ले श्रृगारहाट के रहने वाले हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

 

Share This Article