एचएफसी बरौनी डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया प्रोत्साहित

DNB Bharat Desk

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-एचएफसी बरौनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसमें  बहुत सारे खेलों का विभिन्न हाउस दयानंद, अशोका, विवेकानंद एवं हंसराज ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर एवं 500 मीटर दौड़ के साथ कबड्डी मेढक दौड़ चम्मच-गोली दौड़, रस्सी खींचना जैसे खेल भी शामिल थे।

- Sponsored Ads-

इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन खेल शिक्षक मिस्टर मुरारी, शाखा प्रभारी शिवानी कुमारी, एवं अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं जैसे – सुनीता कमारी, रश्मि कुमारी ,शीला सिंन्हा , दीप्ती शंकर, श्वेता कमारी, ऋचा, संतोषी, अनीश कमार, अभिनंदन, कुमार, सोनल दत्ता एवं भानु प्रसाद ने बच्चों का लगातार उत्साहवर्धन करते रहे। प्रीति कुमारी एवं अपराजित राज ने मंच का संचालन किया। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है।

एचएफसी बरौनी डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया प्रोत्साहित 2 खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल से बच्चो के अंदर आत्म-सम्मान एवं ताकत वृद्धि होती है। बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाकर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच विद्यालय परिवार द्वारा पारितोषिक का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article