Header ads

बीहट में सब जूनियर नेशनल बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता हेतु शिविर आयोजित

DNB BHARAT DESK

 

बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा भूमि पूजन व नारियल फोड़कर किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में ग्यारह दिवसीय 33 वीं सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप बालक कबड्डी हेतु बिहार टीम के खिलाड़ियों हेतु आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नगर परिषद बीहट स्थित संस्कार भवन में बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की शाम बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा भूमि पूजन व नारियल फोड़कर किया गया।

इसके बाद सभी खिलाड़ियों से आगत अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के संवर्धन को लेकर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सदैव तत्पर है और आगे भी रहेगा। वही बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण शिविर में नयी तकनीकी ज्ञान को प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करें।खेल के माध्यम से जीवन में नये नये आयाम को प्राप्त करें।

- Advertisement -
Header ads

बीहट में सब जूनियर नेशनल बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता हेतु शिविर आयोजित 2इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, पुलकित कुमार, नंदन कुमार सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। वही बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, चैयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार,राज कुमार सिंह राजू, संजय सिंह, परमानंद सिंह, भवेश कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। प्रशिक्षण के दौरान सुबह और शाम सभी खिलाड़ियों को मैट पर प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article