खोदावंदपुर सीएचसी में 115 गर्भवती महिला का किया गया स्वास्थ्य जांच

DNB BHARAT DESK

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में  सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच,  उचित सेवा, और परामर्श प्रदान किया जा सकें। इस बात की जानकारी देते हुए खोदावंदपुर सीएचसी प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है।

- Sponsored Ads-

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 115 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं लैब जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार संबंधित परामर्श  दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मुस्तफा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। वहीं परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार के द्वारा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया गया। मौके पर सीएचसी में पदस्थापित स्वस्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Share This Article